यदि आप की सैलरी ₹25000 तक है तो यहां पर हम आपको 25000 सैलरी वालो के लिए बेस्ट क्रेडिट कार्ड के बारे में बतायेंग जिनका प्रयोग आप अपनी दैनिक जीवन में जरूरी चीजों के लेनदेन में कर सकते हैं|
ऑनलाइन शॉपिंग करना हो या पेट्रोल का भुगतान करना या इंश्योरेंस प्रीमियम का भुगतान करना हो या फिर मोबाइल बिल का हर क्षेत्र के लिए कुछ कार्ड हम आपको बताएंगे | आप इनमें से अपनी जरूरत के हिसाब से एक या दो कार्ड का चयन कर सकते हैं|
क्रेडिट कार्ड को समझें:-
- क्रेडिट कार्ड बहुत फायदेमंद हो सकता है उसका प्रयोग समझदारी से किया जाए|
- क्रेडिट कार्ड सामान्यतः आपकी खरीदारी पर 30 से 45 दिन का ब्याज मुक्त लोन देता है जो कि आपके अपने कैश फ्लो को मैनेज करने में सहायता करता है| जैसे की आपकी क्रेडिट कार्ड की बिलिंग डेट हर महीने की 5 तारीख है और अपने 10 तारीख को ₹20000 का कोई सामान खरीदा तो आपका बिल अगले महीने की 5 तारीख को बनेगा और 20 तारीख तक आपको उसका भुगतान करना है तो इस प्रकार से आपको आराम से 45 दिन का समय मिल गया है और इस दौरान आपको प्रयोग किए गए पैसे पर किसी तरह का कोई ब्याज भी नहीं देना है|
- अगर आप समय पर अपने क्रेडिट कार्ड ड्यू रकम का भुगतान कर देते हैं तो यह आपके क्रेडिट स्कोर को बढ़ाने में बहुत सहायता करती है|
- क्रेडिट कार्ड के अच्छे क्रेडिट स्कोर के आधार पर आप किसी भी प्रकार के लोन लेने के लिए जैसे हाउसिंग लोन या कोई सामान खरीदने पर लोन आदि के लिए न केवल योग्य बन जाते हैं बल्कि अच्छा क्रेडिट स्कोर आपको लोन दिलाने में और कम ब्याज दर निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है|
- यदि आप सोचें कि मुझे क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं है, तो यह क्रेडिट कार्ड आपकी क्रेडिट स्कोर बनाने में सहायता करता है जो कि आपकी लोन या अन्य जरूरत के लिए आवश्यक है इसलिए क्रेडिट कार्ड आपके पास जरूरी होना चाहिए|
- क्रेडिट कार्ड आपकी मुसीबत के समय में किसी भी प्रकार की सहायता करने में भी बहुत सहायक होता है|
- जब आप अपने बिल का भुगतान समय पर करते हैं और पूरे बिल का भुगतान करते हैं तो यह आपके क्रेडिट स्कोर को बढ़ा देता है|
जैसे कि हमने पहले बताया कि यदि आपकी सैलरी ₹25000 तक है तो आपको कुछ बेसिक क्रेडिट कार्ड लेकर जरूर रखना चाहिए| यह क्रेडिट कार्ड दिन प्रतिदिन की जरूरत की समान को खरीदने में न केवल आपकी सहायता करते हैं बल्कि कुछ क्रेडिट कार्ड में आप रिवॉर्ड पॉइंट या कैशबैक लेकर इनमें ली जाने वाली एनुअल फीस को माफ भी करवा सकते हैं|
ऐसे क्रेडिट कार्ड चुने जिसकी एनुअल फीस या तो जीरो हो या कम से कम हो यदि आपकी सैलरी रु 25000 है तो, ऐसे बहुत सारे कार्ड मिल जाएंगे जिनकी जानकारी नीचे दी गई है |
ऐसे कार्ड का चयन करें जो आपको रिवॉर्ड पॉइंट प्रदान करें, खरीदारी पर कैशबैक दे आपके क्रेडिट स्कोर बढ़ाने में मदद करें और 30 से 40 दिन का इंटरेस्ट फ्री लोन का समय प्रदान करें|
आज के समय में बहुत सारी क्रेडिट कार्ड कंपनियां ऐसे बहुत सारे क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराते हैं आप अपने सुविधा अनुसार किसी का भी चयन कर सकते हैं|
सही क्रेडिट कार्ड का चुनाव आपके खर्च करने की आदतों, आपकी जरूरतों और आपके वित्तीय लक्ष्यों पर निर्भर करता है। यहां कुछ कारकों पर विचार किया जाना चाहिए:
1. वार्षिक शुल्क ( Annual Fee): कुछ क्रेडिट कार्डों में वार्षिक शुल्क होता है, जो प्रति वर्ष कुछ रुपये हो सकता है। यदि आप कार्ड का नियमित रूप से उपयोग नहीं करते हैं, तो वार्षिक शुल्क से बचने के लिए बिना शुल्क वाले कार्ड का चुनाव करें।
2. ब्याज दर (Late fee): यदि आप अपनी शेष राशि का समय पर भुगतान नहीं करते हैं, तो आपको ब्याज देना होगा। कम ब्याज दर वाले कार्ड का चुनाव करें।
3. रिवॉर्ड (reward Points): कई क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट, कैशबैक या अन्य बोनस देते हैं। यदि आप रिवॉर्ड अर्जित करना चाहते हैं, तो अपनी खर्च करने की आदतों के अनुरूप रिवॉर्ड प्रोग्राम वाले कार्ड का चुनाव करें।
4. क्रेडिट सीमा ( credit Limit ): आपकी क्रेडिट सीमा वह अधिकतम राशि है जो आप कार्ड से खर्च कर सकते हैं। अपनी आवश्यकताओं के अनुरूप क्रेडिट सीमा वाले कार्ड का चुनाव करें। ज्यदा क्रेडिट लिमिट से आप अनावश्यक कर्ज के जाल में भी फँस सकते है , इसलिए सही क्रेडिट लिमिट वाला कार्ड चुने |
5. अन्य लाभ: कुछ क्रेडिट कार्ड यात्रा बीमा, खरीदारी सुरक्षा, और अन्य लाभ प्रदान करते हैं। अपनी आवश्यकताओं के अनुरूप लाभ वाले कार्ड का चुनाव करें।
आप अपनी दिन प्रतिदिन की जरूरत के हिसाब से सही क्रेडिट कार्ड का चुनाव कर सकते हैं यहां हम कुछ बहुत अधिक प्रयोग होने वाले क्रेडिट कार्ड के बारे में बात करेंगे जिनमें से प्रमुख कैटिगरीज है:-
- कैटिगरी 1 शॉपिंग
- कैटिगरी 2 फ़ूड
- कैटिगरी 3 पेट्रोल
- कैटिगरी 4 इंश्योरेंस स्कूल फीस और अन्य ऑनलाइन पेमेंट का भुगतान
- कैटिगरी 5 ट्रैवल/यात्रा
यह बहुत महत्वपूर्ण है कि आप अपने कार्ड का प्रयोग बड़ी जिम्मेदारी और समझदारी के साथ करें ताकि आप कर्ज के जाल में फंसने से बचे अन्यथा आपको दो से तीन परसेंट मासिक ब्याज दर का भुगतान करना पड़ सकता है अपने क्रेडिट कार्ड के बकाया बिल दये तिथि पर करे |
25000 सैलरी वालो के लिए बेस्ट क्रेडिट कार्ड
कैटिगरी- शॉपिंग
यदि आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं, घर का दिन प्रतिदिन का जरूरत का सामान भी आप ऑनलाइन मांगते हैं और ऑनलाइन शॉपिंग पर रिवॉर्ड पॉइंट और कैशबैक भी चाहते हैं तो यहां पर कुछ बेहतरी क्रेडिट कार्ड इस कैटेगरी में इस प्रकार से हैं:-
1. एक्सिस फ्लिपकार्ट कार्ड- Axis Filpcart Card
- 5% कैशबैक फ्लिपकार्ट खरीदारी करने पर
- 4% कैशबैक क्लियर ट्रिप बुकिंग करने पर
- 1.5% कैशबैक जनरल ऑनलाइन या ऑफलाइन खर्च करने पर
- एनुअल फीस ₹500 प्लस जीएसटी
- ₹500 का वेलकम गिफ्ट जॉइनिंग करने पर
2.अमेजॉन आइसीआइसीआइ कार्ड- Amazon ICICI Card
- 5% कैशबैक अमेजॉन प्राइम मेंबर के लिए और 3% नों प्राइम मेंबर के लिए
- अमेजॉन से फ्लाइट और होटल बुक करने पर 5% कैशबैक है
- 2% कैशबैक -अमेजॉन पे और अमेजॉन गिफ्ट कार्ड का प्रयोग करने पर
- 1% कैशबैक ऑनलाइन या ऑफलाइन खर्च करने पर
- कोई जॉइनिंग फीस नहीं है लाइफटाइम फ्री कार्ड और सबसे बेहतरीन डील है
- अधिक जानकारी के लिए आप अमेजॉन से चेक कर सकते हैं
3. एसबीआई कैशबैक कार्ड- SBI Cash Back Card
- 5% कैशबैक है ऑनलाइन खरीदारी करने पर पर ₹5000 कैशबैक की सीमा हर महीने के हिसाब से
- वार्षिक फीस है 999 प्लस जीएसटी
- यह कार्ड सबसे बढ़िया उन लोगों के लिए जो ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं या ऑनलाइन खर्चा ज्यादा करते हैं
- ₹200000 तक खर्च करने पर वार्षिक फीस भी माफ
4. एचडीएफसी टाटा न्यू कार्ड प्लस- HDFC Tata Neu Card Plus
- 7% कैशबैक टाटा न्यू इंक्लूडिंग पर जिसमे शामिल है 2% न्यू कॉइन ओर 5% नियो पास
- टाटा के सभी ब्रांडों पर जैसे बिग बॉस्केट, क्रोमा, टाइटन आदि पर छूट
- कोई जॉइनिंग फीस नहीं है हालांकि एनुअल फीस ₹499 प्लस जीएसटी है
- साल में एक लाख रुपए तक खर्च करने पर यह भी माफ है|
कैटिगरी :- फूड
5. एचडीएफसी स्विग्गी कार्ड- HDFC Swaggy Card
- स्विग्गी के आर्डर पर 10 परसेंट तक कैशबैक है इसमें फूड इन्स्टामार्ट ,बाहर खाना आदि शामिल है
- 5% कैशबैक है ऑनलाइन खरीदारी करने पर
- 3 महीने की स्विग्गी मेंबरशिप शामिल है
- वार्षिक फीस ₹500 प्लस जीएसटी है
- साल के ₹200000 खर्च करने पर यह फीस माफ है
6. एक्सिस न्यू कार्ड ( जोमैटो यूजर के लिए बेस्ट) -Axis Neu Card
- जोमैटो के आर्डर पर 40 परसेंट तक की छूट हालांकि एक बारी में ₹120 एक ऑर्डर और न्यूनतम ₹200 का आर्डर महीने में केवल दो बार |
- 5% छूट ऑनलाइन बिल पेमेंट करने पर अमेजॉन पे से, 150 रु हर महीने डिस्काउंट शामिल|
- 10% की छूट है ब्लैंकेट- Blinkit के आर्डर करने पर मैक्सिमम डिस्काउंट ₹250 है और मिनिमम ऑर्डर 750 का महीने में एक बारी प्रयोग कर सकते हैं|
- इसके अलावा ऑनलाइन शॉपिंग करने पर जैसे बुकमई शो/ मंत्रा पर अतिरिक्त डिस्काउंट
- लाइफटाइम फ्री कार्ड
कैटिगरी:- पेट्रोल- Petrol
7. आईडीएफसी पावर प्लस कार्ड ( एचपीसीएल पेट्रोल के लिए) – IDFC Power Plus Card( HPCL Petrol)
- 6.50 % सेविंग पेट्रोल पर एचपीसीएल पंप में
- 4% रिवॉर्ड पॉइंट ओर 1.5% हैप्पी कोइंस , 1% पेट्रोल सरचार्ज माफ
- 5 परसेंट कैशबैक है ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने पर
- वार्षिक फीस 499 प्लस जीएसटी है
- साल के डेढ़ लाख रुपए खर्च करने पर वार्षिकफीस माफ
- एक रुपए कार्ड है जो की यूपीआई के साथ आसानी से कंपैटिबल
8. एचडीएफसी इंडियन ऑयल कार्ड ( इंडियन ऑयल पेट्रोल के लिए) – HDFC Indian Oil Card ( Indian Oil Petrol)
- इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर 5% अर्निंग पॉइंट्स
- 5% फ्यूल प्वाइंट ग्रोसरी और बिल पेमेंट करने पर अधिकतम 100 फ्यूल प्वाइंट हर महीने
- एक फ्यूल प्वाइंट है हर एक ₹150 खर्च करने पर
- वार्षिक फीस ₹500 प्लस जीएसटी
9. एक्सिस इंडियन ऑयल कार्ड– Axix Indian Oil Card
- 4% रिवॉर्ड पॉइंट और एक परसेंट फ्यूल सरचार्ज माफ इंडियन ऑयल पंप पर
- एक रुपए कार्ड है और यूपीआई के साथ कंपैटिबल है
- वार्षिक फीस ₹500 है प्लस जीएसटी
- ₹50000 साल के खर्च करने पर वार्षिक फीस माफ है
10. एसबीआई बीपीसीएल कार्ड ( भारत पैट्रोलियम के लिए) – SBI BPCL Card
- 4.25% कैशबैक पेट्रोल पर( 3.25 % रिवॉर्ड पॉइंट और 1% सरचार्ज माफ)
- वेलकम बोनस पर 2000 एक्शन प्वाइंट
कैटिगरी- इंश्योरेंस और अन्य पेमेंट
11. स्टैंडर्ड चार्टर्ड स्मार्ट क्रेडिट कार्ड- Standard Charted Smart Credit Card
- 2% कैशबैक हर एक ऑनलाइन खरीदारी पर महीने में अधिकतम हजार रुपए
- एक परसेंट कैशबैक ऑफलाइन खरीदारी पर ₹500 अधिकतम
- कोई जॉइनिंग फीस नहीं है एनुअल फीस ₹499 प्लस जीएसटी है
- साल में 1.2 लाख खर्च करने पर एनुअल फीस माफ
कैटिगरी – ट्रेवल
12. स्टैंडर्ड चार्टर्ड इसमाय ट्रिप कार्ड- Standard Chartered easmytrip Card
- होटल या फ्लाइट ऑनलाइन बुक करने पर रिवॉर्ड पॉइंट है यह रिवॉर्ड पॉइंट 10 गुना तक
- वार्षिक फीस 359 + जीएसटी
- ₹50000 खर्च करने पर वार्षिक फीस माफ
- बार-बार ट्रैवल करने वालों के लिए अच्छा कार्ड
क्या 15000 वेतन वाले व्यक्ति को क्रेडिट कार्ड मिल सकता है?
हाँ , ₹15,000 प्रति माह वेतन वाले लोगों को भी क्रेडिट कार्ड दिए जा सकते हैं। अधिक मासिक आय वालों को आसानी से क्रेडिट कार्ड मिल जाते हैं, वहीं दूसरी ओर, कम आय वालों को क्रेडिट कार्ड मिलने में कभी थोड़ी समस्या रहती है , हालाँकि बाजार में विभिन्न क्रेडिट कार्ड उपलब्ध हैं जो कम आय वाले लोगों को प्रदान किए जाते हैं। इनकी आय ₹15,000 प्रति माह से कम होती है।
हलाकि इनकी क्रेडिट लिमिट कम रहती मगर वार्षिक फी भी कम रहती है या कुछ फ्री भी रहते है ओर कम आय वालो के लिए बहतरीन साधन है , इनमे से कुछ इस प्रकार है :-
- यस बैंक प्रोस्पेरिटी रिवॉर्ड प्लस क्रेडिट कार्ड
- एसबीआई टाइटेनियम क्रेडिट कार्ड
- सिंपलीक्लिक एसबीआई कार्ड
- सिंपलीसेव एसबीआई कार्ड
- एचडीएफसी फ्रीडम कार्ड
25000 सैलरी के लिए क्रेडिट कार्ड लिमिट क्या है?
पहले जान लेते है की क्रेडिट कार्ड की लिमिट (credit kard ki limit kya hoti hai ) क्या होती है, क्रेडिट कार्ड कंपनी द्वारा आपको क्रेडिट कार्ड जारी करते समय एक निश्चित रकम की सीमा दी जाती है जितना कि आप उस क्रेडिट कार्ड से खर्च कर सकते हैं,
उदाहरण के लिए कंपनी ने आपको एक कार्ड जारी किया है जिसकी क्रेडिट लिमिट ₹50000 है, तो आप महीने में उस क्रेडिट कार्ड से अधिकतम ₹50000 तक प्रयोग कर सकते हैं और जैसे ही अपने इस खर्च रकम कुछ का भुगतान किया आपकी उतने रुपए की क्रेडिट लिमिट वापस कार्ड में रिस्टोर या वापस आ जाती है वह आप उस रकम का फिर से प्रयोग कर सकते हैं|
अब अपने क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई किया है तो कंपनी द्वारा आपको कितने क्रेडिट लिमिट यानी कितना रुपए का क्रेडिट कार्ड जारी किया जाएगा यह कहीं बातों पर निर्भर करता है | कुछ प्रमुख बातें इस प्रकार से हैं:-
- आपकी इनकम और खर्च का अनुपात:- कार्ड कंपनियों कार्ड की सीमा निर्धारित करते समय यह देखी है कि आपकी कल इनकम या सैलरी कितनी है और आपके खर्चे कितने हैं|
- दूसरा कारण जो है आपकी लिए के खर्चे में भुगतान की हिस्ट्री क्या है, और अर्थात अपने पहले कोई क्रेडिट कार्ड लिया है या बैंक से कोई लोन लिया है तो उसका भुगतान अपने समय पर किया है कि नहीं , ओर भुगतान करने में किसी तरह का कोई डिफॉल्ट तो नहीं कर रहे है, क्रेडिट कार्ड लिमिट निर्धारित करने में यह कारण भी बहुत महत्वपूर्ण है|
- और आपकी क्रेडिट कार्ड की लिमिट है निर्धारित करने में जो एक और महत्वपूर्ण कारक है वह है आपके कार्ड का यूटिलाइजेशन यानी आप अपने कार्ड का प्रयोग कितना करते हैं समानताय एक कार्ड पर 30% उपयोग आदर्श माना जाता है यानी कि आप अपने कार्ड का जितना कम प्रयोग करेंगे आपके क्रेडिट कार्ड लिमिट यूटिलाइजेशन में आपको उतना ज्यादा फायदा मिलेगा तो इन सब कारको को देखते हुए क्रेडिट कार्ड कंपनी आपको क्रेडिट लिमिट प्रदान करती है|
- इस प्रकार क्रेडिट कार्ड जारी बैंक कार्डधारक की मासिक आय के एक से तीन गुना तक की क्रेडिट लिमिट देते है |
इस प्रकार 25000 सैलरी वाले व्यक्तियों के लिए क्रेडिट कार्ड लिमिट ₹40000 से ₹70000 के बीच में मिल सकती है|
50,000 सैलरी के लिए क्रेडिट कार्ड लिमिट क्या है?
क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता कार्डधारक की मासिक आय के एक से तीन गुना तक की क्रेडिट लिमिट जारी करते है । ₹50,000 वेतन वाले व्यक्ति को ₹50,000 से ₹1,50,000 तक की क्रेडिट सीमा मिल सकती है, हालाँकि वास्तविक क्रेडिट लिमिट कई कारको जैसे , कार्ड धारक की मासिक आय, कुल बकाया लोन , पहले से क्रेडिट कार्ड ओर क्रेडिट स्क्रोर आदि |
40,000 सैलरी के लिए क्रेडिट कार्ड लिमिट क्या है?
₹40,000 वेतन वाले व्यक्ति को ₹60,000 से ₹1,20,000 तक की क्रेडिट सीमा मिल सकती है, हालाँकि वास्तविक क्रेडिट लिमिट कई कारको जैसे , कार्ड धारक की मासिक आय, कुल बकाया लोन , पहले से क्रेडिट कार्ड ओर क्रेडिट स्क्रोर आदि |
20,000 सैलरी के लिए क्रेडिट कार्ड लिमिट क्या है?
₹20,000 वेतन वाले व्यक्ति को ₹30,000 से ₹60,000 तक की क्रेडिट सीमा मिल सकती है, हालाँकि वास्तविक क्रेडिट लिमिट कई कारको जैसे , कार्ड धारक की मासिक आय, कुल बकाया लोन , पहले से क्रेडिट कार्ड ओर क्रेडिट स्क्रोर आदि |
30,000 सैलरी के लिए क्रेडिट कार्ड लिमिट क्या है?
₹30,000 वेतन वाले व्यक्ति को ₹ 45,000 से ₹90,000 तक की क्रेडिट सीमा मिल सकती है, हालाँकि वास्तविक क्रेडिट लिमिट कई कारको जैसे , कार्ड धारक की मासिक आय, कुल बकाया लोन , पहले से क्रेडिट कार्ड ओर क्रेडिट स्क्रोर आदि |