RPLI Plans in Hindi -ग्रामीण डाक जीवन बीमा

Rural Postal life insurance (RPLI) kya hai | What is RPLI 

    रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस (RPLI) की शुरुआत  सन-1995 को भारत सरकार ने मल्होत्रा  कमेटी की सिफारिश के बाद ग्रामीण डाक क्षेत्र के लोगों की बीमा सुविधा प्रदान करने के लिए की गई थी | इस कमेटी की रिपोर्ट में पाया गया कि भारत की कुल जनसंख्या का केवल 22% लोग ही बीमा के दायरे में आ रहे हैं जो कि बहुत ही कम है इसी उद्देश्य से सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बीमा की सुविधा प्रदान करने के लिए ग्रामीण डाक जीवन बीमा की शुरुआत की थी | आगे हम RPLI Plans in Hind में  जानेगे ओर इसमें  से हर प्लान की  खासीयत क्या है ताकि आप अपने लिए एक बढ़ियां प्लान चुन सको  | 

ग्रामीण डाक जीवन बीमा की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह योजना भारत सरकार के 155000 डाकघरों के माध्यम से ली जा सकती है |

 पोस्ट ऑफिस की आरपीएलआई स्कीम क्या है | What is Post Office RPLI Scheme

ग्रामीण डाक जीवन बीमा (Rural Postal Life Insurance) भारत सरकार की एक प्रकार की बीमा योजना है जो की ग्रामीणों  (Rural Populations) को कम प्रीमियम ओर अधिक बोनस पर बीमा की सुविधा प्रदान करती है | RPLI का फुल फॉर्म Rural Postal life insurance है  | RPLI के अंतर्गत 6 प्रकार की बीमा योजनायें को शामिल किया गया है | हम आगे इन सभी योजनाओ के बारे में विस्तार से बात करेंगे|

  RPLI Plans in Hind

# ग्रामीण डाक जीवन बीमा की योजनाएं की जानकारी 

आरपीएलआई के क्या फायदे हैं | What are the Benefit /feature of RPLI 

# Rural Postal Life Insurance Scheme की कुछ मुख्य विशेषताओं / फायदों के बारे में हम बात करेंगे  जो इस प्रकार से है :

ग्रामीण डाक जीवन बीमा पॉलिसी धारक अपनी पॉलिसी को भारत सरकार के किसी भी डाक घर से ले सकता है |

 

कुछ पॉलिसियों को छोड़कर ग्रामीण डाक जीवन बीमा की पॉलिसी को 3 साल बाद बंद किया जा सकता है और 3 साल बाद उस पर लोन लिया जा सकता है |

 

ग्रामीण डाक जीवन बीमा की सभी पॉलिसियों में नामांकन की सुविधा उपलब्ध है |

 

ग्राम ग्रामीण डाक जीवन बीमा की पॉलिसियों का प्रीमियम ऑनलाइन के माध्यम से या किसी भी डाकघर के माध्यम से जमा किया जा सकता है|

 

ग्रामीण डाक जीवन की पॉलिसियों में  प्रीमियम को कम किया जा सकता है पॉलिसी के समय अवधि को कम किया जा सकता है |

 

ग्रामीण डाक सबसे बड़ी विशेषताएं कम प्रीमियम  और और अधिक बोनस है  |

 

ग्रामीण डाक जीवन बीमा में  बाल जीवन बीमा पॉलिसी भी उपलब्ध है |

 

ग्रामीण डाक जीवन बीमा में बीमा की अधिकतम सीमा 1000000 है |

 

# ग्रामीण डाक जीवन बीमा के लिए पात्रता | Eligibility for RPLI 

 

 ग्रामीण डाक जीवन बीमा के लिए वह सभी नागरिक जो भारत के निवासी हैं और ग्रामीण क्षेत्र में निवास करते हैं पात्र हैं इसके अलावा अन्य पात्रता ग्रामीण डाक जीवन बीमा की योजना के अनुसार अलग-अलग है |

 

# ग्रामीण डाक जीवन बीमा पॉलिसी लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

 

 सामान्य आयु प्रमाण लिए एज प्रूफ -Standard age proof for RPLI  :-

  •  पैन कार्ड
  •  ड्राइविंग लाइसेंस
  •  पासपोर्ट
  •  बर्थ सर्टिफिकेट
  •  हाई स्कूल सर्टिफिकेट

 

Non-standard  for RPLI -नॉन स्टैंडर्ड एज प्रूफ RPLI  के लिय:-

  •  घोषणा पत्र ग्राम प्रधान द्वारा सत्यापित
  •  मेडिकल ऑफिसर द्वारा आयु का प्रमाण पत्र
  •  वोटर आईडी कार्ड
  •   आधार कार्ड

 Non-standard age proof  के मामले में 5% अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करना होगा

 नॉनस्टैंडर्ड age proof  के मामले में   बीमा धारक की अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष तक की है

 

# ग्रामीण डाक जीवन बीमा के तहत बीमा योजनाएँ | RPLI Plans in Hind

Rural postal life insurance (RPLI) के तहत भारत सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की Schemes का प्रावधान किया
गया है |  
 RPLI मे  6 प्रकार की  Policies है जिनके बारे हम आगे चर्चा करेंगे “- 

1.    1. ग्राम संतोष (Endowment Scheme):

 ग्राम संतोष बीमा योजना के तहत परिपक्वता (Maturity) पर बीमा धारक को कुल सुनिश्चित राशि (Sum Insured) और उपार्जित बोनस ( Earned Bonus)  देय होता है । यदि किसी बीमा धारक की परिपक्वता (Maturity)  की अवधि  से पहले मृत्यु हो जाती है तो कुल बीमा की सुनिश्चित राशि  और उपार्जित बोनस नामांकित व्यक्ति को देय होगा।  ग्राम संतोष योजना –Gram Santosh Scheme  की मुख्य विशेषताएं इस प्रकार है :-

  • प्रवेश के समय न्यूनतम और अधिकतम आयु: 19-55 वर्ष
  • न्यूनतम बीमित राशि 10,000; अधिकतम 10 लाख
  • 3 साल बाद लोन की सुविधा
  • 3 साल बाद सरेंडर कर सकते है
  • 5 साल से पहले समर्पण करने पर बोनस के लिए पात्र नहीं
  • बीमाकर्ता की 59 वर्ष की आयु से
    पहली बीमा की रकम ओर अवधि में परिवर्तन ( प्रीमियम कम या बढाया जा सकता है )
  • प्रीमियम भुगतान करने की आयु 35,40,45,50,55,58 या 60 वर्ष के रूप में चुनी जा सकती है
  • यदि पॉलिसी सरेंडर कर दी जाती है तो घटी हुई बीमित राशि पर आनुपातिक बोनस
    का भुगतान किया जाता है
  • अंतिम घोषित बोनस- 60/- प्रति 1000 बीमित राशि प्रति वर्ष है


RPLI Plan in hindi

2. ग्राम सुरक्षा (RPLI whole life insurance)

 

 इस योजना के तहत परिपक्वता आयु 80  वर्ष पूरें  करने पर  अर्जित बोनस के साथ बीमित राशि   का  भुगतान ओर  80  वर्षों से पूर्व मुर्त्यु  के मामले में नामांकित व्यक्ति या कानूनी उत्तराधिकारी को  अर्जित बोनस के साथ बीमित राशि की पूरी राशि का भुगतान किया जाता है  | इस यौजना के तहत सबसे अधिक बोनस ओर का प्रीमियम है |  हालांकि प्रीमियम भुगतान की अवधि 55,58 ओर 60 वर्ष ही है |

  • प्रवेश के समय न्यूनतम और अधिकतम आयु: 19-50 वर्ष
  • न्यूनतम बीमित राशि 10,000; अधिकतम 10 लाख
  • 4 साल बाद लोन की सुविधा
  • 3 साल बाद सरेंडर कर सकते है
  • 5 साल से पहले समर्पण करने पर बोनस के लिए पात्र नहीं
  • बीमाकर्ता की 59 वर्ष की आयु तक
    बंदोबस्ती बीमा पॉलिसी – Gram Santosh में परिवर्तित किया जा सकता है
    , बशर्ते
    रूपांतरण की तिथि प्रीमियम भुगतान की समाप्ति या परिपक्वता की तिथि के एक वर्ष के
    भीतर न हो।
  • प्रीमियम भुगतान करने की आयु 55,58 या 60 वर्ष के रूप में चुनी जा सकती है
  • यदि पॉलिसी सरेंडर कर दी जाती है तो घटी हुई बीमित राशि पर आनुपातिक बोनस- (Proportional bonus)  का भुगतान किया जाता है
  • अंतिम घोषित बोनस- 60/- प्रति 1000 बीमित राशि प्रति वर्ष है
  • इस Rural Postal life insurance Schemes के तहत Policy
    holder की मृत्यु के बाद नामांकित व्यक्ति को सुनिश्चित राशि और
    उपार्जित बोनस दिया जायेगा ओर यदि बीमाधारक जीवत रहता है तो उसको भुगतान किया जायेगा |

 

3. ग्राम सुविधा|Convertible Whole Life Assurance (Gram Suvidha)’

इस योजना के तहत परिपक्वता आयु प्राप्त करने पर  अर्जित बोनस के साथ बीमित राशि   का  भुगतान ओर  मृत्यु के मामले में नामांकित व्यक्ति या कानूनी उत्तराधिकारी को  अर्जित बोनस के साथ बीमित राशि की पूरी राशि का भुगतान किया

  • प्रवेश के
    समय न्यूनतम आयु और अधिकतम आयु: 19-45 वर्ष
  • पॉलिसी
    लेने के बाद 5 साल बाद ओर 6 साल से पहले बंदोबस्ती  बीमा ( Endowment –
    Gram Santosh)  में  परिवर्तित किया जा सकता है। यदि
    परिवर्तित नहीं किया जाता है
    , तो पॉलिसी को संपूर्ण जीवन बीमा के रूप में माना जाएगा (WLA पॉलिसी के लिए यदि बंदोबस्ती बीमा में परिवर्तित नहीं किया गया है)
  • न्यूनतम बीमित राशि 10,000; अधिकतम 10 लाख
  • 4 साल बाद लोन की सुविधा
  • 3 साल बाद सरेंडर कर सकते है
  • 5 वर्ष से पहले सरेंडर करने पर बोनस के लिए पात्र नहीं
  • अंतिम घोषित बोनस- 60/- प्रति 1000 प्रति वर्ष
  • ​रूपांतरण (Conversion on Gram Santosh-Endowment Assurance)  होने पर बंदोबस्ती बीमा (EA) का बोनस देय होगा।
 

 4. ग्राम सुमंगल (Money Back Scheme) under RPLI

    यह 10 लाख की अधिकतम बीमा राशि वाली मनी बैक पॉलिसी है, जो उन लोगों के लिए सबसे उपयुक्त है जिन्हें समय-समय पर रिटर्न की आवश्यकता होती है। उत्तरजीविता लाभों का भुगतान बीमाकर्ता को समय-समय पर किया जाता है। बीमाकर्ता की अप्रत्याशित मृत्यु की स्थिति में इस तरह के भुगतानों पर विचार नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों में, अर्जित बोनस के साथ पूरी बीमा राशि समनुदेशिती, कानूनी उत्तराधिकारी के नामिती को देय होती है।

  • प्रवेश के समय न्यूनतम आयु और अधिकतम आयु: 19-45 वर्ष
  • 15 साल की पॉलिसी- 6 साल, 9 साल और 12 साल पूरे होने पर प्रत्येक  20% बीमा राशि का और परिपक्वता पर अर्जित बोनस के साथ 40% शेष बीमा रकम की वापसी |
  • 20 साल की पॉलिसी- 8 साल, 12 साल और 16 साल पूरे होने पर  बीमित राशी का 200% बीमा राशि का और परिपक्वता पर अर्जित बोनस के साथ 40% शेष बीमा रकम की वापसी |
  • न्यूनतम बीमित राशि 10,000; अधिकतम 10 लाख
  • लोन ओर सरेंडर की सुविधा नहीं है
  • अंतिम घोषित बोनस- 45/- प्रति 1000 प्रति वर्ष
 

5. ग्राम प्रिय (Gram Priya-Money Back Scheme) under Rural Postal life insurance.

    यह एक  Money Back Scheme है। कोई भी इच्छुक व्यक्ति 10 सालों के लिए ग्राम प्रिया Policy ले सकता है | इस पालिसी के अंतर्गत 4 साल बाद बीमा  रकम का 20%, ओर फिर  7 साल में कुल बीमा  रकम का 20% बीमा धारक को  Money back  के रूप में वापसी किया जायेगा। बीमा राशी का बाकि का 60% Policy की अवधि पूर्ण होने पर अर्थात् 10 वर्ष पर मिलेगा |

  • प्रवेश के समय न्यूनतम और अधिकतम आयु: 2045 वर्ष
  • न्यूनतम बीमित राशि 10,000; अधिकतम 10 लाख
  • लोन ओर सरेंडर की सुविधा नहीं है
  • अंतिम घोषित बोनस- 45/- प्रति 1000 प्रति वर्ष
  • प्राकृतिक आपदा में प्रीमियम जमा न करने के कारण  एक साल तक प्रीमियम भुगतान पर जुर्माना नहीं | 

  Also Read:-

RPLI Plans 

Best PLI Plan 

PLI Eligibility 

PLI Premium Online Payment

 

6. बच्चों की पालिसी (बाल जीवन बीमा) | Children Policy under RPLI :

 इस ग्रामीण  बाल जीवन बीमा योजना की कुछ प्रमुख विशेषताएँ इस प्रकार है “-

  • ग्रामीण बाल जीवन बीमा के तहत पालिसी धारकों के अधिकतम दो बच्चों को जीवन बीमा कवर प्रदान किया जाता है।
  •  ग्रामीण बाल जीवन बीमा योजना में 5-20 वर्ष के  उम्र के बच्चे ही इसके लिए पात्र माने गए हैं।
  • बच्चों की अधिकतम बीमा राशि 1 लाख रूपये होगी, या माता पिता की बीमा राशि के बराबर होगी, इन दोनों में से जो भी कम होगी वही बीमा राशि वह होगी।
  • ग्रामीण बाल जीवन बीमा योजना का लाभ लेने के लिए पालिसी धारक की उम्र 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • यदि पालिसी धारक की मृत्यु हो जाती है, तो बच्चों की पालिसी पर कोई प्रीमियम नहीं देना होगा। पालिसी की
    अवधि पूर्ण होने पर पूरी बीमा राशि के साथ अर्जित बोनस प्रदान किया जाता है |
  • बच्चों की पालिसी के लिए पालिसी धारक अर्थात माता पिता जिम्मेदार होंगे। और इस पर किसी प्रकार का कोई ऋण स्वीकार्य नहीं होगा।
  • यदि प्रीमियम का भुगतान लगातार 5 वर्षों तक किया गया है, तो इस पर भुगतान की सुविधा प्रदान की जाती है।
  • पालिसी को सरेंडर की सुविधा उपलब्ध नहीं है।
  • बच्चों का किसी प्रकार का मेडिकल परिक्षण नहीं किया जाता है। 
 

# ग्रामीण डाक जीवन बीमा पॉलिसी लेते समय पॉलिसी धारक को किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इस
बारे में हम आगे विस्तार से चर्चा करेंगे |  कुछ महत्वपूर्ण बातें इस प्रकार से हैं :-

 

 पॉलिसी धारक को पॉलिसी का फार्म भरते समय अपना मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस अवश्य  लिखना चाहिए ताकि समय-समय पर उसको एसएमएस के माध्यम से उसकी पॉलिसी के प्रीमियम भुगतान की जानकारी मिलती रहे |

 

 इसके अलावा पॉलिसी की जानकारी ईमेल के माध्यम से भी समय-समय पर दी जाती है ओर  ईमेल एड्रेस और मोबाइल नंबर के माध्यम से पॉलिसी धारक डाक जीवन बीमा के कस्टमर पोर्टल पर अपनी कस्टमर आईडी बनाकर अपनी पॉलिसी की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकता है

 

  पॉलिसी धारकों ग्रामीण डाक जीवन बीमा पॉलिसी लेते समय नामांकन अवश्य कराना चाहिए ताकि किसी अनहोनी की स्थिति में नामांकित व्यक्ति को बीमित राशि का भुगतान बिना किसी परेशानी के किया जा सके

 

 ग्रामीण डाक जीवन बीमा में अधिकतम तीन व्यक्तियों को नामांकित किया सकता है और किसी भी वक्त नामांकन में परिवर्तन  कर सकता है

 

 बीमा धारक को अपनी पॉलिसी में हमेशा आधार और पैन नंबर अवश्य बताना चाहिए हालांकि यह अनिवार्य नहीं है लेकिन फिर भी समय-समय पर इसकी आवश्यकता पड़ सकती है

 

 बीमा धारक को समय-समय पर पॉलिसी में अपने पते में परिवर्तन की सुचना  देनी चाहिए ओर यदि पते में कोई परिवर्तन होता है तो और इसके लिए नजदीकी  डाक घर में आवेदन किया जा सकता है |

 

यदि नामित व्यक्ति  माइनर है तो किसी   अन्य वयस्क  व्यक्ति को नामित किया जा सकता है |

 

 पोलिसी  लेते समय बीमा धारक को आवेदन फार्म में सभी जानकारी सही-सही भरनी  चाहिए और किसी भी जानकारी को छुपानी  नहीं चाहिए |

 

 यदि पोलिसी धारक अनपढ़ है ओर अंगूठा लगाता है तो उस व्यक्ति को अपना अंगूठा किसी अन्य व्यक्ति से सत्यापित करवा लेना चाहिए और इस संबंध में आवेदन फार्म पर घोषणा भी करनी होगी

 

 एक पॉलिसी धारक जो बाद में भारत के बाहर अपना निवास स्थानांतरित करता है ( If RPLI Policy holder become NRI), उसको भारतीय मुद्रा में  डाकघर में भारत के भीतर देय प्रीमियम का भुगतान करने की व्यवस्था करनी होगी |

 

ऐसे व्यक्तियों की पॉलिसियों के संबंध में दावों का निपटान ( Claim settlement) डाकघर जीवन बीमा नियमावली 2011 के अनुसार भारतीय मुद्रा में किया जाएगा।

 

 निष्कर्ष:- 
 

 जैसा कि हमने  RPLI Plans in Hind में जाना  ग्रामीण डाक जीवन बीमा भारत सरकार की वह बीमा योजना है जो कि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले सभी लोगों को बीमा की  सुविधा प्रदान करती है  | इस योजना के तहत बीमा धारक अपनी सुविधा के लिए कोई भी पोलिसी ले  सकता है |

वर्तमान समय में बचत अति आवश्यक,  इसके साथ जीवन की सुरक्षा भी अति आवश्यक है , ग्रामीण डाक जीवन बीमा एक बहुत ही बढ़िया योजना है जिसके तहत आप छोटी रकम से शुरुआत कर सकते हैं और अपनी बचत के साथ-साथ आप अपने जीवन की सुरक्षा भी प्रदान कर सकते हैं |

अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं और आपके पास निवेश के अन्य कोई साधन नहीं है या आप अपनी जमा पूंजी  सुरक्षित रखना चाहते हैं और शेयर मार्केट या म्यूचुअल फंड में निवेश नहीं कर सकते जहा की  काफी उतार-चढ़ाव रहता है |

आप अपने नजदीकी डाकघर से इस डाक जीवन बीमा पालिसी योजना को प्राप्त कर सकते है |इसके अलावा आप अपना प्रीमियम ऑनलाइन भी जमा कर सकते हैं इस योजना के तहत ग्राम प्रिया भी एक बहुत बढ़िया योजना है जिसमें समय-समय पर आपको अपना पैसा वापस मिलता रहता है और अंत में बाकी रकम बोनस के साथ मिलती है इस योजना के तहत आप अपना प्रीमियम ,मासिक त्रि-मासिक ,अर्धवार्षिक और वार्षिक रूप में जमा कर सकते हैं |

जमा प्रीमियम पर आयकर की धारा 80 सी के तहत छूट भी उपलब्ध है और अंत में मिलने वाली रकम पूर्ण रूप से कर मुक्त होती है | आपको अलग-अलग पॉलिसी अपने उद्देश्य के अनुसार लेनी चाहिए जैसे कि बच्चों की शादी उनकी पढ़ाई लिखाई या अन्य अतः ग्रामीण क्षेत्र में बचत का यह योजना एक उत्तम स्रोत है और आप छोटी रकम से इसमें शुरुआत कर सकते हैं ताकि समय-समय पर आपको पैसे का भुगतान होता रहे

 

Leave a Comment